अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़। लालगंज तहसील के लक्ष्मणपुर ब्लाक की हण्डौर ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण उत्तर प्रदेश की तरफ से स्वच्छ ग्राम पंचायत सम्मान हासिल हुआ है। जानकारी मिलने पर सोमवार को ग्रामीणों के चेहरे खुशी से चहक उठे। स्वच्छ भारत मिशन के निदेशक राजकुमार तथा नोडल अधिकारी एसएन सिंह ने ग्राम प्रधान नितेश सिंह को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के तहत सम्मान का प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। ग्राम पंचायत को तेलंगाना राज्य की ओर से भी हण्डौर में बने अमृत सरोवर तथा मनरेगा पार्क व कचरा प्रबन्धन को लेकर प्रशस्ति पत्र हासिल हुआ है। इसके तहत प्रधान नितेश सिंह वीरू को विकास कार्यो के प्रशिक्षण के लिए हैदराबाद में भेजा गया था। वहां प्रधान नितेश को ग्रामीण विकास संस्थान तेलंगाना राज्य की ओर से उत्कृष्ट प्रशिक्षण का प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिया गया। प्रधान नितेश ने गांव की उपलब्धियों को सामूहिक सहयोग व संकल्पशक्ति की सफलता कहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ