वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ :एलायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा क्लब के स्थापना दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन महिला क्लब कार्यालय श्री राम चौराहा के पास किया गया। क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर रोशनलाल उमरवैश्य के नेतृत्व में महिला टीम एवं पदाधिकारीयो ने केक काटकर क्लब का स्थापना दिवस के साथ-साथ क्लब के संस्थापक श्री सतीश लाखोटिया के जन्मदिन की भी बधाई दी।शिक्षक दिवस पर दो शिक्षिका जानू अग्रवाल एवं रानी को अंग वस्त्र एवं क्लब की पिन प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।बेलकम बिटिया अभियान के कार्यक्रम में तनु को बेटी के जन्म होने पर सम्मानित कर सुकन्या समृद्धि योजना खाता खुलवाया गया।क्लब द्वारा चलाए गए मेरी माटी मेरा देश अभियान के क्रम में पदाधिकारी ने वीरों का नमन का भी संकल्प लिया और सभी पदाधिकारीयो ने कहा कि गांव की घर की मिट्टी एवं चावल इकट्ठा कर क्लब के पदाधिकारी जागरूकता अभियान चलाएंगे।क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने कहा कि क्लब का स्थापना दिवस क्लब के इंटरनेशनल प्रेसिडेंट डॉक्टर तृप्ता कौर जुनेजा के निर्देशन में पूरे देश के साथ 23 देश में आज मनाया जा रहा है। उसी क्रम में आज प्रतापगढ़ चिलबिला क्लब एवं महिला क्लब द्वारा भव्य तरीके से क्लब का स्थापना दिवस मनाया गया। क्लब द्वारा वेलकम बिटिया अभियान में 1455 बेटियो की माताओ को अभी तक क्लब सम्मानित कर चुका है तथा 55 बेटियों को सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता भी खुलवाकर प्रथम किस्त क्लब ने दी है। क्लब का गरीबों एवं वृद्धाश्रम में रह रहे वृद्धजनों के कल्याणार्थ कई योजनाएं चला रहा है। सभी सहयोगियों को आज क्लब की पिन प्रमाण पत्र व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।महिला क्लब की अध्यक्ष अर्चना खंडेलवाल ने सभी अतिथियों का आभार जताते हुए कहा कि क्लब आगे भी शीर्ष नेतृत्व के निर्देशन में कार्यकर्ता रहेगा। क्लब आगे भी कई योजनाएं चलाने जा रहा है।कार्यक्रम में सहयोग देने वाले नेहरू युवा केंद्र के समर बहादुर सिंह, संतोष कुमार, देवानंद, छेदीलाल, आरबी सिंह, विवेक, आदर्श कुमार, पूनम गुप्ता, रेखा उमरवैश्य,शकुंतला, मीनू, रश्मि, शालू, सुधा अग्रवाल, नीतू, इन्दू, स्मिता आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ