कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। क्षेत्र के धधुआ गाजन स्थित देवधन पैलेस में हो रही सामूहिक संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा में बुधवार को श्रद्धालुओं का समागम दिखा। कथाव्यास श्रीधाम वृन्दावन से पधारे सचिन कृष्ण जी महराज ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण से क्षेत्र में लोकमंगल में वृद्धि हुआ करती है। उन्होनें कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने धर्म की रक्षा के लिए आतताईयों के वध से मानव जगत में मूल्यों की रक्षा की। उन्होनें कहा कि मनुष्य को सदाचरण के जरिए सदैव भक्ति साधना के मार्ग पर बढ़ना चाहिए। सचिन कृष्ण जी महराज ने कहा कि भगवान की भक्ति में फल की आकांक्षा निहित नहीं हुआ करती। उन्होनें कहा कि भक्ति सदैव निर्मल हुआ करती है। कथा के दौरान श्रीधाम से आयी संकीर्तन मण्डली के हरे कृष्णा हरे राधे भजन में श्रद्धालु भावविभोर हो उठे दिखे। कथा के संयोजक संगीतकार सुरेन्द्र ने कथाव्यास का सारस्वत सम्मान किया। इस मौके पर अभिषेक यादव, राधेश्याम द्विवेदी, अमरनाथ यादव, रामबरन सरोज, प्रधान आशुतोष जायसवाल, मुकेश यादव आदि रहे। वन क्षेत्राधिकारी अशोक यादव के संयोजन में श्रद्धालुओं को महाप्रसाद वितरित किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ