Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोंडा:हकीकुल्लाह चौधरी कॉलेज ऑफ फार्मेसी मे विशेष कार्यक्रम का आयोजन



 मैराज शेख

गोंडा:विश्व फार्मासिस्ट दिवस 2023 के उपलक्ष्य में हकीकुल्लाह चौधरी कॉलेज ऑफ फार्मेसी घारीघाट  मनकापुर, गोंडा मे विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया । विश्व फार्मासिस्ट दिवस प्रत्येक वर्ष 25 सितंबर को मनाया जाता है, इस बार फार्मासिस्ट दिवस का थीम "फार्मेसी स्ट्रेंगथेनिंग हेल्थ सिस्टम-अंगदान महादान है। इस उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें वेबिनार एवम सांस्कृतिक, शैक्षणिक कार्यक्रम मुख्य है। डॉक्टर जमाल बैग (मल्टीकंट्री सेफ्टी हेड साउथ एशिया एंड इंडो- चाइना सनोफी, इंडिया ,रोल ऑफ फार्मासिस्ट इन ऑर्गन डोनेशन एंड ऑर्गन ट्रांसप्लांट मैनेजमेंट , इसपर इन्होंने प्रकाश डाला,डॉक्टर कपिल कुमार गोयल (ब्रांच इंचार्ज फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री ,डिपार्टमेंट ऑफ फार्मासिटिकल साइंस, गुरुकुल कांगड़ी, डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी ,हरिद्वार ,इंडिया) रोल ऑफ दा ट्रांसप्लांट ऑफ फार्मासिस्ट,मैनेजमेंट ऑफ इमोनो सुपप्रेसिव थेरपी , डॉक्टर अनिल शर्मा ( अस्सिस्टेंट डायरेक्टर ,ऐ आई सी टी ई,नई दिल्ली) ओरगन ट्रांसप्लांट एंड फार्मासिस्ट रोल एंड चैलेंजेज , डॉक्टर जावेद अख्तर, निर्देशक, हकीकुल्लाह चौधरी कॉलेज ऑफ फार्मेसी  लेजिस्लेशन रिलेटेड टू ऑर्गन डोनेशन एंड ट्रांसप्लांटेशन इन इंडिया, इन सभी लोगों ने वृस्तित रूप से ओरगन डोनेशन एंड ट्रांसप्लांटेशन  के लिए लोगों मे जागरूकता  लाने और अंगदान के लिये  प्रेरित हों , इसमें फार्मासिस्टों की क्या भूमिका हो सकती है इस पर प्रकाश डाला।

हकीकुल्लाह कॉलेज ऑफ फार्मेसी के निर्देशक डॉक्टर जावेद अख्तर ने छात्रों को अपने संबोधन में कहा कि आपको स्वास्थ्य एवं चिकित्सा प्रणाली में खुद को महत्वपूर्ण स्तम्भ के कल्पना के लिए प्रेरित किया और अंगदान के लिए समाज मे जागरूकता लाने पर जोर दिया। इसके अतिरिक्त फार्मासिस्ट दिवस के उपलक्ष्य में अन्य कार्यक्रमों मे  सांस्कृतिक एवं अकैडमिक प्रोग्राम का आयोजन किया गया है। विजेताओं को प्रमाणपत्र, मोमेंटो और मेडल देकर अंतिम दिन 25 सितंबर को सम्मानित किया जाएगा इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षकगण अल्तमश खान , सत्य प्रकाश शुक्ल ,तुसार रंजन पति , नूरुल हूदा, शुभम शुक्ल, अंकुर मिश्र, अमरजीत,अभिषेक कुमार गुप्ता,मधुकर प्रभास, सुरेंद्र मिश्र,परवेज अहमद,कोमल गुप्ता, क्रांति आदि मौजूद रहे

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे