Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोंडा:विश्व फार्मासिस्ट दिवस के मौके पर वृद्धाश्रम में बांटा फल, मिठाई व खाद्य सामग्री



गोंडा:-सोमवार को विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर फार्मेसी एण्ड फार्मासिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा गोंडा स्थित वृद्धाश्रम में फल, मिठाई व खाद्य सामग्री वितरण का आयोजन किया गया ! इस मौके मौके पर मुख्य अतिथि ड्रग इंस्पेक्टर गोण्डा श्रीमती रजिया बानो व विशिष्ट अतिथि के रूप में फार्मेसी एण्ड फार्मासिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश संगठन मंत्री नौशाद खान व राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रभाकर पाण्डेय मौजूद रहे! मुख्य अतिथि ड्रग इंस्पेक्टर श्रीमती रजिया बानो ने कहा कि मानव सेवा से बढकर कोई कार्य नहीं है । उन्होंने संगठन के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को इसी तरह ऐसे लोगों की मदद करनी चाहिए। प्रदेश संगठन मंत्री नौशाद खान ने बताया कि हर साल 25 सितंबर को विश्व फार्मासिस्ट दिवस पूरी दुनिया में मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य दुनिया भर के सभी फार्मासिस्ट को धन्यवाद देना एवं लोगों के बीच उनके कार्यों को उजागरकरना और बताना कि वह हमारे जीवन को स्वस्थ रखने के लिए एवं अनेक बीमारी को दूर करने के लिए उनका कितना महत्व है। राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रभाकर पांडे ने बताया कि कोविड - 19 में जिस प्रकार से फार्मासिस्ट का सेवा रहा है उसको देखते हुए विश्व पटल पर फार्मेसिस्ट को सरकार को ध्यान में रखते हुए पहुंचाना चाहिए ज्यादा से ज्यादा मात्रा में फार्मासिस्ट की भर्ती स्वास्थ्य केंद्रों पर होनी चाहिए इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुमित मोदनवाल मोनू , वरिष्ठ उपाध्यक्ष शहजाद अली, जिला उपाध्यक्ष वैभव श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष निरंजन सैनी, संदीप यादव, अजय गुप्ता ,प्रभात कनौजिया सहित सैकडों फार्मासिस्ट मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे