बीपी त्रिपाठी
गोण्डा। जिले में विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर संघर्ष दिन प्रति दिन तेज होता जा रहा है।सामाजिक संस्थाओं के साथ मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी भी विश्वविद्यालय के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ने के मूड में दिखाई दे रही है।
कटरा बाजार के पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे के अगुवाई में जिला पंचायत टिन शेड में गोंडा में विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ जाने से प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। जिसका संचालन प्रयाग दत्त मिश्र ने किया। जिला अधिकारी के आदेश पर अपर जिला अधिकारी राकेश कुमार सोनी ने धरना स्थल पर पहुंचकर सपाइयों का काफी मनुहार करने के बाद यह निर्णय लिया गया कि 15 दिन के अंदर शासन को रिपोर्ट भेजी जायेगी कि जनमानस की भावना को ध्यान में रखते हुए गोंडा में विश्वविद्यालय की स्थापना किया जाए। अपर जिला अधिकारी के आश्वासन पर पूर्व विधायक ने अपने समर्थकों को शांत करके 15 दिन इंतजार करने का आग्रह किया। पूर्व विधायक ने कहा कि गोंडा राजधानी मार्ग पर है तथा गोंडा में सरकारी जमीन उपलब्ध है जहां से मुख्यालय की दूरी 8 किलोमीटर है। इसलिए विश्वविद्यालय मंडल मुख्यालय पर बनाये जाने की आवश्यकता है। सबसे पहले जमीन डोमाकल्पी में चयनित किया गया था,इसलिए विश्वविद्यालय की स्थापना यहीं होनी चाहिए। इसके लिए मांग पूरी न होने पर 15 दिन के बाद पूरे जनपद में पद यात्रा निकाली जायेगी। इस मौके पर जिला अध्यक्ष अरशद हुसैन, सोनू ,पूर्व विधायक राम विशुन आजाद, सूरज सिंह, मसूद खान, राहुल शुक्ल,संजय विद्यार्थी, मसूद प्रधान, पूरन गौतम, अभषेक तिवारी, राजेंद्र दूबे, सौरभ तिवारी, अजय प्रधान, रामकुमार शुक्ल, हरिओम तिवारी, सुमित तिवारी, कुलदीप मणि श्रीवास्तव, अभिषेक तिवारी चिंतक, संजीव साहू सहित अन्य काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ