अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर हुए चुनाव में सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह समेत विभिन्न अन्य जगह हुए चुनावों में कई सीटों पर इण्डिया की जीत को सरकार की तानाशाही के खिलाफ बड़ा जनादेश करार दिया है। उन्होनें कहा कि घोसी विधानसभा सीट पर सपा के सुधाकर सिंह की निर्णायक जीत इण्डिया गठबंधन के जनता के बीच सशक्त होने का पैगाम है। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने घोसी विधानसभा सीट पर जीत को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को फोनिक बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि घोसी उपचुनाव के साथ प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित मीरजापुर तथा बरेली और जालौन समेत कई जिलों में भी जिला पंचायत सदस्य के लिए भी हुए उपचुनाव में भाजपा को पराजित कर इण्डिया ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है। विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने केरल में पुथुप्पल्ली विधानसभा सीट पर कांग्रेस के चाण्डी ओमन की जीत के साथ कई प्रदेशों में भी हुए उपचुनाव में भाजपा के मुकाबले इण्डिया गठबंधन की बढ़त को जनता के द्वारा इण्डिया को भारतीय जनता पार्टी के विकल्प के रूप मंे स्वीकार करना भी ठहराया है। उन्होनें कहा कि घोसी चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी की बम्पर जीत ने यह साबित किया है कि अब देश का वह दस प्रतिशत मतदाता जो भाजपा के विकल्प के इंतजार में था उसे अब इण्डिया के रूप में विकल्प मिल गया है। राज्यसभा सदस्य प्रमोद ने कहा कि घोसी में सपा की जीत ने उनके उस दावे की सत्यता को भी प्रमाणित कर रहा है जिसके तहत उन्होनें हर सीट पर इण्डिया के प्रत्याशी को पचास प्रतिशत से भी अधिक मत प्राप्त होने की बात कही थी। उन्होनें कहा कि घोसी उपचुनाव का परिणाम 2024 के लोकसभा चुनाव का टेलर मात्र है। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने दावा जताया है कि अब ऐसे ही चुनाव परिणाम हर क्षेत्र में इण्डिया गठबंधन के लिए बहुमत के साथ आयेगें। उन्होने कहा कि देश की जनता अब भाजपा के जुमलों, झूठे वायदों, फरेब, विश्वासघात, धोखा, मंहगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से पूरी तरह ऊब चुकी है। उन्होने कहा कि चुनाव में भाजपा की पराजय ने यह साबित कर दिया है कि पूरब, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण हर तरफ अब बीजेपी के पैर उखड़ चुकें हैं। उन्होनें यह भी कहा है कि लोकतंत्र को बचाने और तानाशाही को हराने के लिए जो लोग अभी तक असमंजस में थे वह इस चुनाव परिणाम से इण्डिया की जीत के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ हो जाएंगे। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी का यह बयान शुक्रवार को यहां मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल के हवाले से निर्गत हुआ है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ