आनंद गुप्ता
पलिया कलां खीरी:पलिया नगर स्थित ठाकुरद्वारा राम मंदिर में गणेश सेवा संस्थान के निर्देशन में गत वर्षो की भांति दशम गणेश चतुर्थी के उपलक्ष में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा तथा गणेश उत्सव का आयोजन किया गया जो 26 तारीख तक चलेगा, इसे लेकर राम मंदिर में गणेश पंडाल सजाकर विधि विधान से पूजन अर्चन कर श्री पंडित दीपक शास्त्री के श्री मुख से कथा का भी आयोजन किया जा रहा है।गणेश उत्सव के पुनीत अवसर पर शहर में विशाल शोभायात्रा निकाल कर सैकड़ो महिला पुरुष श्रद्धालुओं की मौजूदगी तथा बैंड बाजा की अगुवाई में बाबा की सवारी को श्री राम मंदिर ठाकुरद्वारा पलिया पंडाल स्तर तक पहुंचाया गया तत्पश्चात वैदिक मंत्र उपचार के साथ विधि विधान से पूजन कर गणेश स्थापना की गई जो 7 दिन तक चलेगी नित्य प्रति वैदिक आचार्याओं द्वारा भगवान का पूजन अर्चन किया जाएगा।वृंदावन धाम से बुलाए गए विद्वान आचार्य के देख-देख व संरक्षण में गणेश उत्सव मनाया जा रहा है।
इस अवसर पर गणेश सेवा समिति के सभासद गौरव गुप्ता,शिवमंगल गुप्ता, शेरा वर्मा, ऋषि मंगल महाजन, मनोज मिश्रा,आशु गुप्ता, कथा व्यास पंडित दीपक शास्त्री सहित एक दर्जनों सक्रिय कार्यकर्ता तथा सेवादार गणेश भक्त मौजूद रहे,
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ