पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा ।क्षेत्र के बहादुरा गांव मे प्रदेश सरकार के पूर्व समाजकल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने चौपाल लगाकर केन्द्र सरकार के विकास काम को गिनाया 2024 के लिए लोगों से मांगा समर्थन चौपाल बाद किया लोगों से जनसंपर्क।भाजपा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी घर घर जाकर केन्द्र सरकार की उपलब्धियों को को लोगों को बताकर लोगों से केन्द्र कीमोदी सरकार के लिए समर्थन मांगे उक्त बात भाजपा प्रदेश सरकार के पूर्व समाजकल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने शुक्रवार को बहादुरा गांव के पसियनपुरुवा पर आयोजित चौपाल मे कहा रमापति शास्त्री का चौपाल मे पहुचने पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया ।इस मौके पर चौपाल को वरिष्ठ भाजपा नेता जनार्दन प्रसाद तिवारी व पूर्व मंत्री के प्रतिनिधि वेदप्रकाश दुबे ने भी लोगों को डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों को बताया ।चौपाल मे भाजपा अनुसूचित मोर्चा मंडल अध्यक्ष अमेरिका कोल्हमपुर प्रधान अमरनाथ पांड़े टिकरी प्रधान प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह डा मानिकचंद इंद्रावती कमला देवी बीनू सिंह लालदेई अनुराग श्रीवास्तव सत्येन्द्र श्रीवास्तव रतनदेव तिवारी पिंकू शुक्ला गिरजाशंकर पांडेय आनंद पांडेय सौरभ दुबे सोमयी संजीत राजीव बलभद्र नीबर प्रदीप सुल्लूर सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ