पं श्याम त्रिपाठी बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोण्डा) थाना क्षेत्र के थटिया निवासनी एक महिला थाने पर तहरीर देते हुए, घऱ के ही कुछ लोगो पर मारपीट का आरोप लगाया है. जबकि तहरीर के बाद भी पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही है.पीड़ित महिला का आरोप है की समझौता करने को पुलिस दबाव बना रही है.पूरा मामला कस्बे के निकट स्थित थटिया गाँव का है जहां की रहने वाली सुनीता तिवारी पत्नी अजय ने थाने पर दी गयीं तहरीर में बताया है की सुबह 11 बजे के करीब विपक्षी अतुल, निखिल,नितिन मेरी सास को मार रहे थे मैं बचाने गयीं तो मुझे भी मारा पीटा. गाली गुप्ता के साथ जान से मारने की धमकी भी दी.पीड़िता ने इस संबंध में कार्यवाही के लिए प्रार्थना पत्र दिया किन्तु पीड़िता का कहना है की पुलिस कार्यवाही के बजाय समझौता करने का दबाव बना रही है.पीड़िता ने बताया की घऱ की सम्पत्ति बंटवारे को लेकर पहिले भी विपक्षी मार पीट चुके हैं. किन्तु कभी कोई सहायता पुलिस ने नहीं की.इस संबंध में थाना प्रभारी मनोज कुमार राय ने बताया की जानकारी मिली है जाँचकर कार्यवाही की जाएगी.
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ