वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़: शासन द्वारा निर्धारित एवं जिलाधिकारी प्रतापगढ़ के निर्देशन में संचालित स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत आज पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी के नेतृत्व प्राथमिक विद्यालय पूरे खरग राय में पर्यावरणीय स्वच्छता को बनाए रखने और शारीरिक स्वच्छता हेतु हैंड वाशिंग अभियान का शुभारंभ किया गया।इस मौके पर पर्यावरण सेना द्वारा स्कूली बच्चों को शारीरिक स्वच्छता एवं बीमारियों से बचाव के लिए हैंड वाशिंग का अभ्यास कराया गया और चर्चा करके बच्चों को स्वास्थ्य, स्वच्छता और पर्यावरण को हरित बनाए जाने के बारे में जागरूक किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने कहा कि स्वच्छता अपनाए बिना बेहतर स्वास्थ्य की कल्पना नहीं की जा सकती।उन्होंने बच्चों को पेड़ लगाने और बड़े पेड़ों को कटने से बचाने हेतु लोगों से अपील करने हेतु प्रेरित किया।उन्होंने बच्चों को हाथ धोने के तरीकों से परिचित कराते हुए खाना खाने से पहले और शौच के बाद हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोने के फायदों के बारे में बताया और सभी से पौधरोपण के लिए प्रेरित किया।इस मौके पर प्रधानाध्यापिका आफरीन बेगम,सुनीता पटेल,सरोज देवी,विजय कुमार, अजमल, अशोक कुमार एवं राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक ब्लॉक मान्धाता नमन कुमार तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ