वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ :श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर वृद्धाश्रम महुली में वृद्धजनों के लिए समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य के संयोजन में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वृद्धाश्रम परिसर में भव्य सजावट कर वृद्धजनों ने भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाने के लिए सुबह से ही तैयारी में लगे थे। शाम को भजन कीर्तन के साथ वृद्धजनों ने हरे रामा हरे कृष्णा, हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की कीर्तन गाकर पूरे वृद्धाश्रम परिसर को भक्ति मय कर दिया था। रात्रि में भगवान श्री कृष्ण का जन्म होने पर वृद्ध माताओ ने सोहर गाकर भगवान श्री कृष्ण जन्म को यादगार बना दिया। सभी वृद्धजन भगवान को पालने में झूला कर जयकारा लगा रहे थे।
समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने कहा कि वृद्धजनों ने आज भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मना कर बहुत ही खुश नजर आ रहे थे। यही हमारा संकल्प भी है जो वृद्धजन मायूस रहते थे आज उन सबको हर सुविधा के साथ अपना परलोक संवारने के लिए विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान कराए जा रहे हैं। वृद्ध माता-पिता भगवान के ही रूप हैं आज 75 वृद्ध माता-पिता की खुशी देखकर मैं अपने को भी भाग्यशाली पा रहा हूं कि जिनके परिवार को सेवा करने का भगवान ने मौका नहीं दिया ऐसे में मुझे 75 माता-पिता की सेवा का भगवान ने मुझे अवसर दिया है।वृद्धाश्रम के प्रबंधक अंबिका प्रसाद ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य की सोच और त्याग से ऐसे ऐसे कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। हमारा वृद्धाश्रम परिवार हर कार्यक्रम में पूरा सहयोग करता रहेगा।वृद्ध शिव बाबू ने कहा कि रोशनलाल जैसा बेटा पाकर हम सबको अब तो घरों की भी याद नहीं आती है हमें जो बच्चों से नहीं मिला वह सब रोशनलाल ने बेटा बनकर हम सबको दिए है।इस अवसर पर शिवेश शुक्ला, आदर्श कुमार, परमानंद मिश्रा, विवेक यादव, सूरज उमरवैश्य, मानसिंह, अंबिका प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार, अतुल सिंह, जय राम दादा, शिव बाबू, गयादीन, हीरालाल, लाल जी, रामबोध,शीला, अनारकली, प्रभु देवी आदि।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ