अभय शुक्ला
लालगंज प्रतापगढ़ डा.कलाम आधारशिला एकेडमी हंडौर में पूर्व राष्ट्रपति महान शिक्षाविद भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में धूम-धाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अभय शुक्ला ने संबोधित करते हुए कहा कि गुरु और शिष्य की परंपरा प्राचीन काल से ही चली आ रही है और हमें अपने गुरुओं का हमेशा सम्मान करना चाहिए गुरु से बड़ा कोई नहीं है। और आगे कहा कि मानस का भी उदाहरण दिया और गुरु शिष्य की परंपरा के बारे में विस्तार पूर्वक बताया और कहां की वर्तमान समय में आवश्यकता है कि हम सकारात्मक रूप से गुरु और शिष्य की परंपरा का निर्माण करें। शिक्षक ही समाज की आधारशिला रखता है। और शिक्षक द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने से ही विद्यार्थियों को सफलता अर्जित होती है। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य रश्मि शुक्ला एवं अध्यापक औरअध्यापिकाओं सहित सभी बच्चे उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ