गोंडा: मनकापुर विकासखंड के मदनापुर में हांडी कीट के डंक मारने से दो मासूमों की दर्दनाक मौत हो गई, वही कीट के डंक से बच्चों की दादी गंभीर रूप से घायल है जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को मोतीगंज थाना क्षेत्र के मदनापुरभान गांव निवासी विश्वनाथ शुक्ला की 60 वर्षीय मां अपने दोनो पोते 7 वर्षीय युग और 5 वर्षीय योगेश को लेकर कोटा से राशन लेने के लिए पड़ोस के गांव खजुरी जा रही थी इसी दौरान रास्ते में लगे हांडी के छत्ते से निकल कर हंडियों ने हमला बोल दिया। जिससे तीनों घायलों को गंभीर हालत में घर पहुंचाया गया जहां कुछ ही समय में तीनों की स्थित गंभीर दिखने लगी। तब लोग तीनो को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाने की कोशिश में थे कि योगेश ने दम तोड दिया। जिससे कोहराम मच गया। ग्रामीणों द्वारा युग और विश्वनाथ शुक्ला के मां को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनकापुर लाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर दादी पोता को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। जिला अस्पताल जाते समय रास्ते में युग ने भी अंतिम सांस ली। वही अस्पताल दादी की हालत गंभीर बनी हुई है। एक साथ दो भाइयों की मौत से गांव में कोहराम मच गया।
क्षेत्र पंचायत सदस्य जोगिंदर दुबे ने दूरभाष पर बताया कि विश्वनाथ शुक्ला जीविकोपार्जन के लिए दिल्ली में मेहनत मजदूरी करते थे। घर पर सास बहू और दोनों बच्चे रहते थे। शुक्ला के दो संतान थे जो असमय कालकौलित हो गए। दूबे ने यह भी बताया कि मासूमों के पिता घटना की सूचना मिलते ही घर पहुंच गए है, घर में कोहराम मचा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ