वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने आज अपनी धर्मपत्नी सीमा श्रीवास्तव के साथ कान्हा गौशाला बराछा पहुॅचकर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर गौ-माता की विधिवत् पूजा की एवं गौशाला में गौ-माता का हरा चारा, गुड़ एवं फल को खिलाया गया। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी एवं गौ-सेवा करने की अपील की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गौशाला में हरा चारा, भूसा, पशुआहार, स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये, गौशाला में गौ-माता को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, उनके स्वास्थ्य के दृष्टिगत नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, टीकाकरण इत्यादि कराया जाये। कमजोर गोवंशों का विशेष ध्यान देते हुये उनके स्वास्थ्य में सुधार लाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने वर्तमान में लम्पी स्किन डिजीज संक्रमण के प्रसार को रोकने एवं उपचार हेतु पशुपालन विभाग के अधिकारियों को अभियान चलाकर गोवंशीय पशुओं का निःशुल्क टीकाकरण करने को कहा। इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 बिरजू सिंह यादव, उपजिलाधिकारी सदर उदयभान सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बेल्हा राम अचल कुरील व अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।ज्ञातव्य हो कि शासन द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर जनपद के समस्त गौशालाओं पर गौ-माता का पूजन एवं गौ आश्रय स्थलों पर साफ-सफाई, स्वच्छता, पीने हेतु स्वच्छ पानी, पौष्टिक चारा, पौष्टिक आहार की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये है जिसके क्रम में ग्राम प्रधान एवं स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, अध्यक्ष द्वारा जनपद की गौशालाओं में गौ-माता की पूजा अर्चना की गयी एवं हरा चारा व पौष्टिक आहार खिलाया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ