Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:जिलाधिकारी ने टीबी के गोद लिये मरीजों को पोषाहार किट एवं फल का किया वितरण

 


कुलदीप तिवारी 

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव द्वारा टीबी की मरीज पूर्णिमा गौड़ (18 वर्ष) निवासी रूपापुर सदर एवं उनकी पत्नी सीमा श्रीवास्तव द्वारा टीबी की मरीज साभ्या यादव (04 वर्ष) निवासी सहोदरपुर सदर को गोद लिया गया है। जिलाधिकारी ने गोद लिये गये टीबी के दोनो मरीजों को कैम्प कार्यालय पर पोषाहार किट एवं फल का वितरण किया। उन्होने टीबी के मरीजों से उनके स्वास्थ्य के सम्बन्ध में जानकारी ली एवं परिवारजन से कहा कि घबराने की आवश्यकता नही है, टीबी का ईलाज सम्भव है, जो भी दवायें टीबी हेतु उपलब्ध करायी गयी है उसको समय-समय पर खाते रहे। गोद लिये टीबी के मरीजों को समय-समय पर पोषाहार किट एवं फल उपलब्ध कराया जायेगा।  

जिलाधिकारी ने जनसामान्य से अपील करते हुये कहा है कि खतरनाक बीमारी में शामिल टीबी को जड़ से खत्म करने के लिये लोगों को जागरूक होना जरूरी है। थोड़ी सी लापरवाही महंगी पड़ सकती है। टीबी से सम्बन्धित कोई भी लक्षण दिखता है तो तुरन्त इसकी जांच करवानी चाहिये और पुष्टि होती है तो पूरा उपचार लेना चाहिये, वहीं मरीज को उपचार के साथ-साथ पौष्टिक आहार लेना बहुत जरूरी है। उन्होने कहा कि सही देखभाल और उचित उपचार से टीबी को जड़ से समाप्त किया जा सकता है। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम समन्वयक हेमन्त शुक्ला, जिला पीपीएम समन्वयक रामेन्द्र कुमार तिवारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे