कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। विश्वनाथ विधानसभा क्षेत्र के गारापुर में जिले के सांसद संगम लाल गुप्ता ने ग्रामीणों के साथ केन्द्र एवं राज्य की भाजपा सरकारों की उपलब्धियों को साझा किया। सांसद ने अनुसूचित जाति बस्ती संपर्क अभियान कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के लोगों से जुड़ी कल्याणकारी योजनाओं को वरदान ठहराया। उन्होनें चौपाल के माध्यम से संवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गरीब तबके के पात्र लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवाकर वितरित भी करवाया। उन्होनें कहा कि केन्द्र एवं राज्य की डबल इंजन की सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ गरीब व जरूरतमंद को उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है। उन्होनें लोगों से योजनाओं के सही लोगों तक लाभप्रद होने में सहयोग भी मांगा। सांसद संगम लाल ने जिले के विकास में भी निरंतर प्रयास मजबूती से जारी रखने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर प्रतिनिधि अभिषेक पाण्डेय, ओमप्रकाश पाण्डेय, अजय वर्मा, जगत पासी, देवदत्त, दिनेश बहादुर सिंह, विद्युत मिश्र, श्रीनाथ पासी, शुभम सिंह, मो. रब्बानी आदि रहे। सांसद ने सांगीपुर भाजपा मण्डल अध्यक्ष अभिषेक सिंह के आवास पर पहुंचकर उनके पिता के निधन पर परिजनों से मिलकर संवेदना भी जतायी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ