फराज अंसारी
बहराइच:पति का अपने भाभी के साथ अवैध संबंध का विरोध करना पत्नी को भारी पड़ गया, पति ने दूसरा विवाह कर लिया। मामले में पीड़िता ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कराया है।
मामला उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद मटेरा थाना क्षेत्र से जुड़ा है। तीन वर्ष पूर्व एक गांव निवासिनी की नानपारा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी शाहिद अली से हुई थी।विवाहिता के माता पिता व रिश्तेदारों ने अपनी हैसियत के अनुसार दान उपहार दिया था, किन्तु विपक्षीगण कम दहेज का ताना देकर अतिरिक्त दहेज में दो लाख रुपये नगद की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने के कारण उत्पीड़न करना शुरू कर दिया। पति का अपनी भाभी के साथ अवैध सम्बन्ध है, जिसका विरोध करने पर सभी विपक्षीगण एक राय होकर मार पीटकर शारीरिक मानसिक रूप से प्रताडित कर बिना अतिरिक्त दहेज पूरा किये घर में रखने से इन्कार कर दिया। भद्दी-भद्दी गाली देते हुए लात मुक्का थप्पड़ व इन्डे से मार पीटकर समस्त स्त्री धन छीनकर उसकी नाबालिग बच्ची के साथ पति शाहिद अली ने तीन बार तलाक, तलाक, तलाक कहकर घर से भगा दिया ।
शाहिद अली अपना दूसरा निकाह रुपईडीहा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी से कर लिया।
पीड़िता के शिकायती पत्र पर बहराइच महिला थाना पुलिस ने पति, सास, ससुर, जेठानी, जेठ, ननद के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, पत्नी के रहते दूसरी शादी करने, मारपीट,
दहेज प्रतिषेध अधिनियम,मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा) अधिनियम, 2019, गाली गलौज सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ