वासुदेव यादव
अयोध्या: जिला अस्पताल से फरार बंदी के मामले में पुलिस ने तीन पुलिसकर्मियों सहित फर्रबंदी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बताते चलें कि जिला अस्पताल से गुरुवार की रात फरार हुए बंदी का अभी तक पता नहीं चला है। कोतवाली नगर पुलिस ने बंदी व उसके सुरक्षा में तैनात तीन सिपाहियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के बनवारी का पुरवा निवासी आकाश निषाद (20) किशोरी के अपहरण के आरोप में 10 जुलाई को जेल में निरुद्ध हुआ था। छह सितंबर को उसे पेशी के लिए न्यायालय ले जाया गया था। जहां उसकी तबियत खराब होने पर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सात-आठ सितंबर की रात करीब डेढ़ से दो बजे के बीच वह सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को चकमा देकर अस्पताल से फरार हो गया। उसकी सुरक्षा में तीन आरक्षी तैनात थे। घटना के दो दिन बाद भी फरार बंदी का पता नहीं चल सका।सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह ने उक्त प्रकरण में जानकारी देते हुए बताया कि उप निरीक्षक राम प्रकाश सिंह की तहरीर पर फरार बंदी आकाश व सुरक्षा में तैनात सिपाही मनोज, रणजीत व दिलीप के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। कैदी की तलाश की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ