Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

वजीरगंज में प्रधान पद की मतगणना सम्पन्न,विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र मिले



डॉ ओपी भारती 

वजीरगंज(गोंडा)।क्षेत्र की ग्राम पंचायत रामपुर खरहटा व परसिया के ग्राम प्रधान पद की मतगणना सम्पन्न हो गई।

रामपुर खरहटा में दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे।विजयी प्रत्याशी नरायन को कुल 948 मत व रनर प्रत्याशी प्रेम कुमार को 565 मत मिले।नरायन ने 383 वोटों से जीत दर्ज की।41 मत अवैध रहे।वहीं ग्राम पंचायत परसिया में कुल 5 प्रत्याशी मैदान में थे।जिसमें मिथलेश को 1048,राधा उर्फ मंजू को 330 ,नन्दिनी को 97,मंजू देवी को 60 व विभा को शून्य मत मिले।38 मत अवैध रहे।मिथलेश ने 718 मतों से विजय हासिल की।वहीं परसिया में सदस्य के इकलौते पद के लिए हुई मतगणना में संगम लाल को 79 व अजीत को 20 मत मिले।6 मत अवैध रहे।मतगणना के दौरान एसडीएम तरबगंज भारत भार्गव,सीओ संजय तलवार,आर ओ जे पी यादव,एआरओ पीयूष कुमार व कृष्ण कुमार,थानाध्यक्ष अभय सिंह,एडीओ पंचायत रवि मिश्र, क्राइम ब्रांच,पीएसी सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे