Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नवाबगंज के गांवों में प्रधानों का सराहनीय कार्य, अब त्रिनेत्र से होगी गांव की निगरानी



पं श्याम त्रिपाठी/ बनारसी मौर्या 

नवाबगंज गोंडा । क्षेत्र के विभिन्न गांवो मे आपरेशन त्रिनेत्र तहत कटराभोगचंद लोलपुर गांव में प्रधानो  ने जगह जगह लगवाया सीसीटीवी कैमरा लोग कर रहे हैं सराहना।

मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र के कटराभोगचंद गांव में बुधवार को प्रधान प्रतिनिधि सुभाष यादव ने सीसीटीवी कैमरा लगवाया इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि ने कहा कि बीते दिनों बालापुर गांव मे आईजीजोन गोरखपुर ने चौपाल लगाकर पुलिस व प्रधान के सहयोग से सीसीटीवी फुटेज लगाकर पुलिसिंग मे सहयोग करने तथा कानून व्यवस्था को सही करने की जो पहल रखी है उसी कड़ी मे थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय ने हम सबको सहयोग अपील किया था जिसके मद्देनजर गांव के कटराभोगचंद तिराहे टिकरी मोड सहित पांच जगहो पर लगाया गया है वही क्षेत्र के लोलपुर गांव मे प्रधान प्रतिनिधि गौरव सिंह ने पंचायत भवन पर दो तरफ से और अन्य सार्वजनिक स्थानों को चिंहित कर जल्द सीसीटीवी वहा भी लगवाया जाएगा। इस मौके पर कटराभोगचंद गांव के प्रेमनाथ यादव ने बताया कि सीसीटीवी लगने से अराजकत्तवो पर कारवाई करने मे मदद होगी प्रधान की पहल समाज हित मे है इसी गांव के रवि प्रकाश ने बताया कि गांंव के विकास के साथ साथ निगरानी होने से गांव के निवासियों का हौसलाअफजाई होगा वही लोलपुर मनीष चौरसिया ने कहा कि हमारा गांव अयोध्या बस्ती व गोंडा की सीमा पर है इस गांव मे सतर्कता की जरुरत भी थी इसलिए सीसीटीवी लगने से महिलाओ व नागरिकों को फायदा होगा गांव के  महेश पांडेय ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से बेहतर पहल है प्रधान का काम सराहनीय है प्रधान प्रतिनिधि गौरव सिंह ने कहा कि आपरेशन त्रिनेत्र तहत यह काम किया गया है इससे आमजनमानस को लाभ होगा मोदी और योगी की डबल इंजन सरकार का काम सराहनीय है स्थानीय पुलिस का पहल से संभव हुआ है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे