ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। एक व्यक्ति के द्वारा मजदूरी का पैसा मांगने पर गांव के दबंगों ने घर में घुसकर पिटाई कर दी और घर में जमकर तोड़फोड़ किया। मामले में पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर कार्रवाई न करके बल्कि उपद्रव करने वाले लोगों की तरफ से ही मुकदमा दर्ज कर लिया। जबकि पीड़ित लगातार थाने का चक्कर काट रहा है। कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम रेवारी पूरे त्रिलोचन पुरवा निवासी अमरेश कुमार द्वारा उच्च अधिकारियों व कोतवाली पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि 2 सितंबर की रात करीब 11 बजे गांव के कुछ लोगों ने उसके घर पर धावा बोल दिया और मारपीट करने लगे। पीड़ित का कहना है कि दैनिक मजदूरी करके उसने 6600 रुपए मजदूरी की मांग किया तो गांव के दबंग लोगों ने उसे गाली गलौज देते हुए घर में घुसकर मारपीट करना शुरू कर दिया और परिवार की पिटाई करने के साथ-साथ घर में जमकर तोड़फोड़ किया। जिसमें उसके घर पर छाजन के लिए लगी तीन सेट, बेड, साइकिल एवं मोबाइल को तोड़ कर नुकसान पहुंचाया और धमकी देते हुए चले गए। पीड़ित ने डायल 112 पुलिस को बुलाया उसके बाद सुबह जब थाने पर तहरीर देने गया तो वहां उसके घर तोड़फोड़ करने वाले लोग पहले से बैठे थे। पुलिस ने उनकी तरफ से पीड़ित पर ही मुकदमा दर्ज कर लिया। जबकि पीड़ित ने गांव के चार दबंग लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने का चक्कर काट रहा है। प्रभारी निरीक्षक चितवन कुमार का कहना है कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है।मारपीट का मामला है एक पक्ष से मुकदमा दर्ज हुआ है और दूसरे पक्ष की शिकायत पर जांच कराई जा रही है, कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ