ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। मिशन शक्ति व एंटी रोमियो टीम ने कंपोजिट विद्यालय सकरौरा व चौरी चौराहे के डीपी पब्लिक स्कूल में बालिकाओं को अपराधियों से निपटने और सुरक्षा के प्रति सचेत करते हुए जागरूक किया। बालिकाओं ने भी टीम के सुझाव को साझा करने के साथ पुलिस टीम से सवाल जवाब किया। महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए पुलिस की टीम भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में सुरक्षा अभियान चला रही है।
कोतवाली करनैलगंज मिशन शक्ति व एंटी रोमियो टीम ने स्कूल में कार्यशाला के माध्यम से छात्राओं से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुना तथा मिशन शक्ति अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। टीम में शामिल महिला आरक्षियों ने बालिकाओं को शारीरिक रूप से बचाव के बारे में एक्टिविटी करके बताया। बालिकाओं को अपने अधिकारों को लेकर लड़ने के लिए जागरूक किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों जैसे यूपी आपातकालीन सेवा 112, विमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्डलाइन 1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, स्वास्थ्य सेवा 102, एंबुलेंस सेवा 108 इत्यादि से अवगत कराया गया और साथ ही साथ साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। तथा पीड़ित महिलाओं के लिए बनाए गए वन स्टॉप सेंटर व सड़क सुरक्षा के नियमों को पालन करने की जानकारी दी गई। टीम मिशन शक्ति के सदस्यों में आरक्षी ललित कुमार, आरक्षी अभय प्रताप यादव, महिला आरक्षी सोनी वर्मा शामिल रहीं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ