ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। सरयू डिग्री कॉलेज करनैलगंज के तत्वाधान में हिंदी दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर आरबी सिंह ने किया। प्राचार्य ने हिंदी दिवस के अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं का संबोधन किया। हिंदी के उत्थान व हिंदी के वर्तमान परिदृश्य में उपयोगिता के विषय में जानकारी प्रदान की गई। हिंदी हमारे विविधतापूर्ण समाज को एक सूत्र में पिरोने के साथ हमारी भावनाओं की प्रबल संवाहक है। शास्त्र व साहित्य के माध्यम से अभिव्यक्ति होकर राष्ट्र के उत्कर्ष में सदैव अग्रणी भूमिका निभाई है। इस अवसर पर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रमाधिकारी ममता मिश्रा, पवन मिश्रा, मार्शल स्टालिन, एसपी सिंह, उमेश पाठक, अमित सिंह, विजय यादव, डॉक्टर शैलेंद्र बहादुर सिंह, स्वामीनाथ चौधरी, विनोद पांडे, त्रिपुरारी दुबे, प्रवेश वर्मा, शिवकुमार मौर्य, प्रेम तिवारी, जगन्नाथ पांडे, राहुल श्रीवास्तव आदि महाविद्यालय के प्राध्यापक उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ