ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज, गोंडा। नगर के मोहल्ला गांधी नगर में सरकारी नाली के ऊपर किये गए अवैध निर्माण की शिकायत पर कार्रवाई न होने से नाराज सभासदों ने नगर पालिका की ईओ को शिकायती पत्र देकर अतिक्रमण हटवाने की मांग की है। सभासदों ने अल्टीमेटम भी दिया है कि उक्त प्रकरण में शीघ्र कार्रवाई न हुई तो नगर पालिका में लगने वाली डीएम की चौपाल में सभी सभासद धरने पर बैठेंगे। आरोप है कि गांधी नगर मोहल्ला निवासी यशवंत शुक्ला द्वारा सरकारी नाली के ऊपर शौचालय का निर्माण कर गली का रास्ता अवरुद्ध कर दिया गया। जिसकी शिकायत वार्ड सभासद सचिन गुप्ता द्वारा सम्बंधित अधिकारियों से की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसको लेकर सभी सभासदों में आक्रोश व्याप्त है। शुक्रवार ईओ को दिए गए पत्र में 16 सभासदों के हस्ताक्षर हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ