Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

करनैलगंज:जलसा सीरतुन्नबी का हुआ आयोजन



 ओपी तिवारी

करनैलगंज गोंडा। नगर के मोहल्ला नई बाज़ार पुरानी पुलिस चौकी स्थित जामा मस्जिद के नमाज़ियों व पदाधिकारियों के सौजन्य से एक जलसा सीरतुुन्नबी मुफ़्ती नियामतुल्लाह साहब की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसका संचालन मुफ़्ती परवेज़ अख्तर ने और जलसे की शुरुआत कारी फुजैल अहमद ने तिलावते क़ुरान पाक से किया। वहीं उमर अब्दुल्ला साहब बाराबंकवी और नगर के समीरुद्दीन अंसारी, मो० साद ने उम्दह अंदाज़ में नात पाक सुनाई। उसके उपरांत मोहम्मद अली नदवी साहब (साबिक मुदर्रिस मस्जिदे नबवी शरीफ सऊदी अरब) ने सीरतुन्नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के ताल्लुक से बेहतरीन रौशनी डाली।हज़रत ने मोहम्मद साहब की जीवनी और क़िरदार का  वर्णन आसान भाषा में किया।हज़रत के बयान के बाद लखनऊ से आये मौलाना जफरुद्दीन नदवी साहब (साबिक इमाम व तर्जुमान अदालत तबूक सऊदी अरब) ने सीरत से सम्बन्धित तमाम बिन्दुओं पर बेहतरीन सम्बोधन करते हुए कहा कि आज जो हम जलील हो रहे हैं उसकी सबसे बड़ी वजह है कि हमने अपने नबी की सुन्नत को छोड़ दिया है। आज हम नबी के इश्क़ का झूठा दवा करते हैं यक़ीन मानें जिस तरह से इल्म का होना असल नहीं बल्कि इल्म पर अमल करना असल है। उसी तरह नबी के इश्क़ के लिए नबी की सुन्नत पर अमल करना असल है। नौजवानों की कामयाबी व बेदारी के लिए हज़रत ने नौजवानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वेस्टर्न कल्चर को ना अपनाएं,हुज़ूर की ज़िंदगी को पढ़ें, उस पर अमल करें, जब हुज़ूर की सुन्नत ज़िंदा होगी तभी क़ौम सफलता पा सकती।आस पास व दूर दराज़ से आए हुए उलमा और लोगों की उपस्थिति में मुफ़्ती नियामतुल्लाह साहब ने दर्दमंदाना अंदाज़ में दुआ कराकर जलसे का समापन किया।


इस मौके पर साबिक चेयरमैन शमीम अहमद अच्छन के साथ साथ कस्बे के तमाम लोग मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे