ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। टीकाकरण व पल्स पोलियो अभियान का विरोध करने वाले लोगों को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जागरूक कर टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व जिले की स्वास्थ्य टीम ने ग्राम पंचायत कमालपुर में एक सामुदायिक बैठक का आयोजन किया। सीएचसी अधीक्षक डॉ.अनुज कुमार ने बताया कि कमालपुर के कुछ ग्रामीण परिवार के मुखिया स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुफ्त में टीकाकरण अभियान में सहयोग नहीं कर रहे थे एवं परिवार के लोग टीकाकरण कराने से इंकार कर रहे थे। इसको लेकर गांव में ही ग्रामीणों के साथ बैठक की गई। जन जागरूकता अभियान के तहत हुई सामुदायिक बैठक में गांव के संभ्रांत लोग मौजूद रहे। स्वास्थ्य विभाग से आए अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को बताया गया कि सभी लोगों को टीकाकरण को गंभीरता से लेना चाहिए एवं समय-समय से गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का टीकाकरण करवाना चाहिए। सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान में शून्य से पांच वर्ष के बच्चों के टीकाकरण कार्यक्रम शेड्यूल के अनुसार कैंप लगाया जाएगा। इसके तहत बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए 11 प्रकार के मुफ्त टीके लगाए जाते हैं। टीकाकरण से इंकार करने वाले परिवार को जागरूक कर उन्हें प्रेरित किया गया। इस मौके पर पर आरसी यूनिसेफ सतीश कुमार, डीएमसी यूनिसेफ गोंडा शेषनाथ सिंह, डॉक्टर अनुज कुमार, बीपीएम संजय कुमार, बीएमसी यूनिसेफ भारत भूषण शुक्ला, एएनएम खुशबू वर्मा, आशा सलोनी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुनीता, हाजी मोहम्मद सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ