ओपी तिवारी
गोंडा :करनैलगंज नगर स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में इंदिरा गांधी आंख अस्पताल लखनऊ द्वारा नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 100 से अधिक मरीजों ने नेत्र परीक्षण शिविर में परामर्श लिया, जिसमें 40 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। सचिव गुरुद्वारा सरदार जोगिंदर सिंह जानी द्वारा बताया गया है कि हर माह निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन गुरुद्वारे में किया जाता है जिसमें मरीज को सभी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं, मात्र ₹500 के रजिस्ट्रेशन फीस पर मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाता है। तथा उनके आवा गमन की सुविधा के लिए इंदिरा गांधी आंख अस्पताल द्वारा निशुल वैन की व्यवस्था की जाती है! इस मौके पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा करनैलगंज के प्रधान हरजीत सिंह, रमनदीप सिंह लवी ,भूपेंद्र सिंह, अविनाश सिंह ,बाल गोपाल वैश्य सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ