ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज, गोंडा। घर से निकले युवक का रेलवे ट्रैक पर शव मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत पैरौरी के मजरा शिवाला निवासी मुलुकराज गोस्वामी के छोटे पुत्र अंशू (17) का शव शनिवार की सुबह कटरा-करनैलगंज रेलवे क्रासिंग के समीप ट्रैक पर क्षत विक्षत अवस्था में पड़ा दिखाई दिया। परिजनों के अनुसार अंशू शुक्रवार की रात में घर से कहीं चला गया था। देर रात तक घर नहीं पहुँचने पर परिजनों ने काफी खोज बीन किया, लेकिन उसका पता नहीं चला। शनिवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिलने पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रविंद्र सिंह मुन्ना ने पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाल चितवन कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की। कोतवाल ने बताया कि मृतक के पिता मुलुकराज से तहरीर प्राप्त हुई है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ