उमेश तिवारी
महराजगंज जिले के फरेंदा में तैनात पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार सिंह को फोन पर धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित ने खुद को पीएमओ सचिव बताकर आदेश करते हुए पद से हटाने तक की धमकी दिया था। इस मामले में सीओ की तहरीर पर करवाई के लिए मुकदमा पंजीकृत हुआ था।
बता दें कि फरेन्दा पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार सिंह ने प्रभारी थानाध्यक्ष को दिये गये तहरीर में दर्शाया है कि वे सर्किल फरेन्दा के क्षेत्राधिकारी के पद पर तैनात है। पिछले 3 -4 दिनों से मेरे सर्किल के अन्तर्गत थाना पुरन्दरपुर के ग्राम बहोरपुर से संबंधित सरकारी बैट्री के गुम हो जाने का प्रकरण चल रहा है।उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में एक मोबाइल फोन द्वारा गांव के ही प्रधान के उपर मुकदमा लिखवाने का दवाब बनाया जा रहा है।शनिवार को जब सीओ उपजिलाधिकारी फरेन्दा के साथ तहसील दिवस में बैठा थे तभी एक अन्य मोबाइल द्वारा सीओ के नम्बर पर काल किया गया तथा अपने को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) का सचिव बताते हुए आदेशात्मक शैली में बात करते हुए प्रधान को तत्काल गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया। इस मामले में आरोपी जमाल अहमद पुत्र अब्दुल मजीद निवासी बड़गों, टोला मलंगडीह, थाना कोल्हुई, महराजगंज को गिरफ्तार कर लिया गया है।इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी ने तहरीर में लिखा था कि कार्रवाई न करने की स्थिति में उन्हें पद से हटाने की धमकी दी गयी। उन्होंने बताया कि बातचीत के दौरान जब मुझे शक हुआ तब मैने कालर के पद के बारे में पूछना शुरू किया तो उसने उत्तेजित होकर काल को कट कर दिया। उसके बाद मेरे द्वारा फोन मिलाने पर उक्त नम्बर स्वीच आफ बता रहा है। उक्त बात मैनें तुरन्त बगल में बैठे उपजिलाधिकारी से साझा की।उक्त प्रकरण में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा इलेक्ट्रानिक उपकरण का प्रयोग करके एक लोक सेवक का प्रतिरूपण करते हुए सरकारी कार्य को प्रभावित करने के उद्देश्य से एक अन्य व्यक्ति को नुकसान पहुचाने का प्रयास किया गया है। जो कि एक गम्भीर आपराधिक कृत्य है। पुलिस क्षेत्राधिकारी की तहरीर पर मुकामी पुलिस ने अज्ञात के विरूद्ध 419,417,170, 507,66 डी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ