ओपी तिवारी
करनैलगंज (गोंडा) जिला चिकित्सा अधिकारी के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज के औचक निरीक्षण पर अस्पताल के अंदर कई कमियाँ पाई गई। जिसमें कुछ डॉक्टर तो अपने कुर्सी से नदारद मिले, मौजूद सामाजिक लोगों द्वारा प्रॉपर दवाई न उपलब्ध होने तथा वायरल बुखार से पूरे नगर में संक्रमण अत्यधिक फैला होने का मुद्दा उठाया गया तो मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बचाव के टिप्स देकर पल्ला झाड़ लिया तथा मौजूद लोगों ने कुछ प्रमुख विशेषज्ञ डॉक्टरों की मांग जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने शीघ्र व्यवस्था कराए जाने के संबंध में उचित कदम उठाने को कहा एव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद डॉक्टरों द्वारा बाहर से दवा लिखे जाने के संबंध में पूछे गए सवाल पर जिला चिकित्सा अधिकारी द्वारा चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अनुज कुमार सहित सभी डॉक्टरों को निर्देशित करते हुए कहा जो दवाई मौजूद हैं पर्चे पर वही दवाएं लिखी जाएं यदि किसी मरीज द्वारा बाहर से दवा लिखे जाने का फोर्स किया जाता है पर्चे पर हस्ताक्षर सहित लिखवा कर ही लिखें तथा आगामी कजरी तीज त्यौहार के मद्देनजर सभी पैरामेडिकल स्टाफ को तत्पर रहने के निर्देश दिए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ