आनंद गुप्ता
पलियाकलां(खीरी)जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के समापन अवसर पर पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष केबी गुप्ता ने कहा कि स्वच्छता मानवीय जीवन की अमूल्य निधि।स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मष्तिष्क निवास करता है।स्वच्छ तन व मन के द्वारा ही सक्षम व सम्रद्ध राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है।विशिष्ट अतिथि रोटरी क्लब के महामंत्री राजीव गुप्ता ने कहा कि आज हमें स्वच्छता पर मिशन बनाकर कार्य करने की आवश्यकता है।स्वस्थ जीवन के लिये परिवेश की स्वच्छता अत्यंत आवशयक है।प्रधानाचार्य कृष्ण अवतार भाटी ने कहा कि स्वच्छता पर हम सभी को सामूहिक सार्थक प्रयास करने होंगे।जब तक हमारी सोच में स्वच्छता नहीं आयेगी, तब तक हम स्वच्छ नगर या प्रदेश नही बना पायेंगे।आज सड़कों पर फैली पान पूड़ियों की गंदगी व अतिक्रमण मानवीय उदासीनता का परिचायक है।नगर पालिका के स्वछ भारत मिशन के समन्वयक अंकुर सिंह ने कहा कि स्वच्छता पर सभी को मिलकर प्रयास करने चाहिए।प्रदूषित परिवेश कभी एक शक्तिवान भारत का निर्माण नहीं कर सकता है।पर्यावरण की स्वच्छता ही एक खुशहाल जीवन दे सकती है।स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं के मध्य निबंध, भाषण,स्लोगन,कला,प्रश्नोत्तरी, कविता लेखन व मॉडल बनाओ जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।इनमें प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया।कक्षा स्वच्छता प्रदर्शनी में में 9Aकी छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।इस अवसर पर नगर पालिका के लेखाकार मेलाराम,विद्यालय की नोडल अधिकारी आकृति गुप्ता, निहाल सहित विद्यालय की तमाम छात्राओं की सार्थक उपस्थिति रही।कार्यक्रम का सफल संचालन विज्ञान शिक्षिका माया वर्मा ने किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ