अभय शुक्ला
प्रतापगढ़ :नेहरू युवा केंद्र द्वारा आज जिले के रानीगंज तहसील अंतर्गत स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े शहीद स्थल कहला में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों तथा ग्रामीणजनों ने शहीद स्थल पर सफाई की।इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के उपनिदेशक समर बहादुर सिंह ने ग्रामीणों को स्वच्छता अभियान के संबंध में जागरूक किया तथा कहा कि ग्रामीण भाई स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें एवं अपने आसपास सफाई कार्य का स्वच्छ वातावरण बनाने में प्रशासन का सहयोग दें।कार्यक्रम में मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत शहीद स्थल कहला की मिट्टी को उपस्थित जन समुदाय ने अमृत कलश में डाला तथा कलश यात्रा निकाली गई।
प्रारंभ में नेहरू युवा मंडल के अध्यक्ष श्याम नारायण पटेल ने सभी का स्वागत किया तथा स्वच्छता अभियान के संबंध में प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केंद्र के लेखाकार विनय कुमार मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य, पूर्व सहायक निदेशक सूचना आर0वी सिंह, नेहरू युवा केंद्र के विश्वजीत सिंह, अंशु गुप्ता,रणजीत सिंह यादव, ग्राम प्रधान व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ