Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोंडा में विश्वविद्यालय स्थापना को लेकर घमासान, कई प्रतिष्ठित संस्थाएं आन्दोलन में कूदी



ओपी तिवारी

गोण्डा: उत्तर प्रदेश और देवीपाटन मण्डल के सबसे पिछडे़ जनपद गोण्डा में विश्वविद्यालय स्थापना को लेकर अवध केसरी सेना, पाण्डव वंशीय बाबू रघुवीर शरण सेन स्मारक धर्मार्थ ट्रस्ट, इंकलाब फाउंडेशन, पसका विकास मंच, एम्स इण्टर कालेज के संयुक्त तत्वाधान में गांधी पार्क में धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के लोगों ने भारी संख्या में भाग लिया। 

 गोण्डा विश्वविद्यालय की स्थापना देवीपाटन मण्डल के मुख्यालय गोण्डा में हो, इसके लिए विगत 25 मई 2023 को पाण्डव वंशीय बाबू रघुवीर शरण स्मारक धर्मार्थ ट्रस्ट ने माननीय राष्ट्रपति को जिलाधिकारी के माध्यम से मांग का ज्ञापन दिया था जिसका अभी तक कोई जवाब नहीं आया है।

   इसी के कारण अवध केसरी सेना एवं अन्य कई  सामाजिक संगठनों के बीच  विश्वविद्यालय स्थापना को लेकर जन आंदोलन की आज से शुरुआत की गई है। उपस्थित संगठन के सभी सदस्यों ने मांग किया कि हमारे क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण प्रदेश के इस अति पिछडे़ जनपद से विश्वविद्यालय को अन्यत्र जनपद में भेजा गया है जिसका खामियाजा लोकसभा चुनाव भुगतना पडे़गा। अवध केसरी सेना प्रमुख ठाकुर नीरज सिंह ने कहा कि बलरामपुर जनपद गोण्डा जनपद का ही भूभाग था जहां पर मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय की स्थापना करने का प्रस्ताव भेजा गया है जो हमारे जन प्रतिनिधियों के नकारापन को दर्शाता है अगर गोण्डा मे विश्वविद्यालय बनने की मंजूरी सरकार ने नहीं दी तो 14 सितम्बर से अवध केसरी सेना एवं कई अन्य सामाजिक संगठन गांधी मैदान में अनिश्चित काल के लिए धरने पर बैठ जायेंगे जब तक कोई उचित फैसला नहीं आयेगा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा इस बैठक में पसका विकास मंच के  अरुण सिंह  ,इकबाल फाऊन्डेशन अविनाश सिंह, पाण्डव वंशीय बाबू रघुबीर शरण सेन स्मारक धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष शेर सिंह, मीडिया प्रभारी देवेंद्र सिंह,संगठन मंत्री राम मनोज सिंह,  सोनू सिंह, एम्स इण्टर कालेज के अभय श्रीवास्तव जी, विजय सिंह कारगिल, अभिषेक तिवारी, अवध केसरी सेना प्रदेश अध्यक्ष नील ठाकुर, राजेन्द्र सिंह "चिंतक " , राजेन्द्र सिंह, बच्चा साहब, एडवंकेट बैभवसिंह, अमित मिश्रा, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, सूरज उपाध्याय, शिवपूजन सिंह, सुनील सिंह, सुनील यादव, अमरीश सिंह, सोनू सिंह, धर्मेन्द्र सिंह सहित हजारों लोगों ने भाग लिया।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे