अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने छिनैती के आरोपी को धर दबोचने में बुधवार को सफलता ली है। लालगंज के दरोगा अनीस कुमार यादव फोर्स के साथ बुधवार की सुबह गश्त पर निकले थे। खालसा सादात पुलिया बड़ी नहर के पास पुलिस को छिनैती का आरोपी दिख गया। पुलिस ने दौड़ाकर छिनैती व मारपीट तथा गालीगलौज के आरोपी लालगंज के खालसा सादात निवासी छोटे लाल के पुत्र रंजीत सरोज को धर दबोचा। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से एक चांदी की अगूंठी तथा दो पायल व ग्यारह सौ रूपये नकद बरामद भी हुआ। पुलिस ने घटना को लेकर पीड़ित की तहरीर पर दर्ज मुकदमें में दोपहर बाद आरोपी को जेल भेज दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ