कमलेश
खमरिया-खीरी:ईसानगर ब्लॉक के लाखुन गांव में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में बैंक कर्मचारियों व सक्रिय दलालों ने फर्जी तरीके से खाता धारक के खाते से दो बार में दस दस हजार रुपए निकाल लिए खाता धारक ने जब बैक के शाखा प्रबंधक से शिकायत की तो बैंक कर्मचारियों ने उसे ही धमकाकर भगा दिया। खाता धारक ने मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दे कार्रवाई करवाने की गुहार लगाई है।
पंजाब नेशनल बैंक शाखा लाखुन के खाताधारक संतोष पुत्र राम खेलावन ने मुख्यमंत्री के पोर्टल पर समेत जिला अधिकारी को शिकायती पत्र दे कहा है कि बैंक में उसका बचत खाता है जिसमें 20556 रुपए जमा थे। बैंक कैशियर, शाखा प्रबंधक व दलालों ने मिलकर 4 अगस्त को दस हजार व पांच अगस्त को दस हजार रुपए कुल बीस हजार रुपए निकाल लिए। पैसे निकाल लिए जाने की एक महीने बाद जानकारी हो सकी। जानकारी पाकर जब खाता धारक संतोष बैंक में अपनी शिकायत लेकर पहुंचा तो कैशियर, प्रबंधक ने धमकी दे पूरे परिवार को शाखा पर लाने की बात कही। बुधवार को जब खाता धारक संतोष परिवार के साथ बैंक पहुंचा तो उपरोक्त लोगों ने सभी को डरा धमकाकर बैंक से भगा दिया। ग्राहक संतोष ने मुख्यमंत्री के पोर्टल समेत डीएम को शिकायत कर कार्रवाई करवाने व पैसे वापस दिलाने की गुहार लगाई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ