फराज अंसारी
बहराइच: ससुरालियों ने बीमार बहू को ग्राम प्रधान संग मिलकर कम दहेज लाने के कारण मारपीट कर निर्वस्त्र कर दिया।विवाहिता रोने चिल्लाने लगी,जिससे आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। तब विपक्षियों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से बाहर फेंक दिया। मामले में विवाहिता ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई।
बहराइच जनपद के दरगाह शरीफ कोतवाली में दर्ज मुकदमे में आरोप लगाते हुए कहा है कि चार वर्ष पूर्व उसका विवाह गोंडा जनपद के करनैलगंज थाना अंतर्गत गद्देपुर निवासी से चार वर्ष पूर्व निकाह हुआ था। जिसके बाद पति मेहनत मजदूरी के सिलसिले में बीबी को लेकर मुम्बई चला गया। फिर मुम्बई में बीवी को अकेले छोड़कर घर चला आता और महीने भर रहता था। मई में पति पुनः विवाहिता को मुम्बई में अकेला छोड़कर अपने गांव चलाया आया, इसी बीच बीवी एक बीमारी से गम्भीर हो गई । जिसके बाद डाक्टर द्वारा ऑपरेशन कराने की बात बताई जाने पर बीबी ने पति को फोन किया तब पति ने नम्बर ब्लॉक कर दिया। जिससे विवाहिता जुलाई में पति के घर पहुँची तो वहाँ उसकी दूसरी पत्नी मिली, जिसने बताया कि तीन माह पूर्व शादी हुई हैं। इस बाबत विवाहिता के ससुर, सास, ननद और दोनो देवर गांव के प्रधान के साथ मिलकर विवाहिता से कहा कि तुम दहेज में ही क्या लाई थी। अधिक दहेज मिला इसलिए दूसरी शादी कर दी गई है ।जिस पर पीड़िता ने कहा कि इस बीमारी की हालात मैं कहां जाऊ तो इस पर सभी विपक्षीगण अमादा फौजदारी होकर घर निर्वस्त्र करके बहुत ही बुरी तरह से मारा पीटा। पीड़िता के रोने चिल्लाने पर आसपास के लोगो इकट्ठा हो गए। जिस पर विपक्षीगणों ने विवाहिता को घर के बाहर फेंक दिया और कहा कि दोबारा आई तो जान से मार कर खत्म कर देंगे
विवाहिता के शिकायती पत्र पर दरगाह पुलिस ने दहेज उत्पीड़न, छेड़छाड़ सहित विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ