अभय शुक्ला
प्रतापगढ़। नगर में शुक्रवार को लायंस क्लब प्रतापगढ़ शक्ति के तत्वावधान अंतर राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत आयोजन समिति द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में स्वेच्छा से जनमानस की भलाई हेतु निस्वार्थ भावना से अग्रणी कार्य करने वाले शिक्षकों को शैक्षिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मान पत्र एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके तहत सदर ब्लाक की एकेडमिक रिसोर्स पर्सन डॉ नीलम सिंह को जिले की प्रथम मॉडल प्राइमरी स्कूल डोमीपुर भवालपुर की प्रधानाचार्य रहते हुए सभी मानकों में अव्वल का सम्मान दिया गया। वहीं मोहनगंज प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापिका माधुरी पांण्डेय द्वारा बच्चों को विद्यालय के उपरांत निरूशुल्क शिक्षा देने के लिए एवं लोगों की निरू स्वार्थ भावना से सहायता करने के लिए सम्मानित किया गया । सराय गोविंद राय मांधाता की सहायक अध्यापिका पुष्पा श्रीवास्तव को कम संसाधन होने पर भी छात्र-छात्राओं को सुचारू रूप से शिक्षा देने के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राम प्रसाद सिंह इंटर कॉलेज पट्टी की प्रधानाचार्या रितु सिंह को विद्यालय के उपरांत बच्चों को घर पर ही निरूशुल्क शिक्षा एवं छात्राओं को पढ़ाई के लिए जागरूक करने के लिए सम्मानित किया गया। समारोह में क्लब की अध्यक्ष अनीता पांडेय ने कहा की लोगों को साक्षर बनाना हम सबका दायित्व है। संस्था की सचिव पिंकी दयाल ने कहा कि समाज को प्रेरणा देने वालो का सम्मान करना हम सबका कर्तव्य हुआ करता है। इस मौके पर कोषाध्यक्ष मीना पुष्पाकर, संस्थापक अध्यक्ष प्रतिभा भगवान, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन डॉ. अवंतिका पांण्डेय, उपाध्यक्ष प्रमिला शुक्ला, सारिका श्रीवास्तव, सारिका केसरवानी, रागिनी श्रीवास्तव तथा मनप्रीत कौर आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ