Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BLRAMPUR...शहर में निकाला गया जुलूस ए मोहम्मदी



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 28 सितंबर को जिले भर में मोहम्मद साहब के जन्म दिवस की धूम दिखाई दी । जगह-जगह लोग गाजे बाजे के साथ जुलूस निकल कर लोगों को आपसी भाईचारा व प्रेम का संदेश देते नजर आए । इस्लाम धर्म के लोगों के साथ हिंदू समुदाय के लोग भी जुलूस में बड़ी संख्या में शामिल हुए ।



जिला मुख्यालय पर निकले गए जुलूस ए मोहम्मदी का स्वागत जगह-जगह किया गया । पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली यूथ ब्रिगेड के सदस्यों ने जुलूस मे शामिल लोगों को मिष्ठान खिलाकर पानी पिलाया । नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली भी पानी पिलाते दिखाई दिए । नगर मे जश्ने ईद मिलादुन्नबी के दिन बड़े ही शौनो शौकत के साथ जुलूस निकाला गया । जुलूस की सरपरस्ती कर रहे शहर मुफ्ती मौलाना मसीह अहमद कादरी, सैय्यद अहमद रजा एवं ओलमाये किराम का शाबान अली द्वारा शॉल, साफा भेंट कर व माला पहनाकर इस्तकबाल किया गया ।



जुलूस मे शामिल अकीदतमंदों के लिए शाबान अली यूथ ब्रिगेड द्वारा लगाए गए प्याऊ स्टॉल पर लोगों को मिष्ठान बिस्किट वितरित करके पानी पिलाया गया । जुलूस में शामिल होकर सांसद राम शिरोमणि वर्मा ने लोगों को मोहम्मद साहब के जन्मदिवस की बधाई दी तथा स्वागत अभिनंदन किया । नगर में निकाले गए जुलूस के सुरक्षा में नगर कोतवाल मिथिलेश सिंह तमाम पुलिस बल के साथ मौजूद रहे । सभी स्थानों पर पुलिस प्रशासन द्वारा कडी सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे