कमलेश
खमरिया खीरी:ईसानगर ब्लॉक की सीएचसी खमरिया में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने शासन द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजना आयुष्मान भवः का फीता काटकर शुभारम्भ किया। जिसमें आगामी 3 दिन बाद कार्य शुरू हो जाएगा। जिसको लेकर अस्पताल में पहुचे स्थानीय नेताओं के साथ साथ मौजूद मरीजों ने खुशी व्यक्त की है।
बुधवार को सीएचसी खमरिया में अधीक्षक डॉ.पंकज भार्गव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में पहुचे ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अरविंद कुमार कटियार उर्फ पप्पू,अरविंद कटियार उर्फ पप्पू समेत भाजपा नेता निर्भय मिश्रा,सतीश वर्मा, सरोज कटियार,इंद्रकुमार शुक्ला,चंद्रकिशोर मौर्या,सुरेश सिंह राजकुमार राजपूत ने प्रतिभाग किया जिसमें शासन द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजना आयुष्मान भवः का शुभारंभ अरविंद कटियार ने फीता काटकर क़िया। इस दौरान डॉक्टर पंकज भार्गव ने बताया कि भारत सरकार द्वारा निर्धारित यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए जन समुदाय में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जनजागरूकता बढ़ाने और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं से संतृप्त करने के उद्देश्य से आयुष्मान भवः नाम के एक अभियान का संचालन आज से शुरू हो रहा है। इस अभियान का उद्घाटन माननीय राष्ट्रपति महोदया द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया है,इसका सीधा प्रसारण सभी को स्क्रीन के माध्यम से दिखाया गया। इस अभियान के दौरान सेवा पखवाड़ा ,आयुष्मान आपके द्वारा ,आयुष्मान स्वास्थ्य मेला, आयुष्मान सभा ,आयुष्मान ग्राम पंचायत /आयुष्मान नगरी वार्ड आदि कार्यक्रम आगामी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ