कुलदीप तिवारी
लालगंज प्रतापगढ़। दुर्घटना बीमा योजना के तहत कस्बा स्थित एसबीआई शाखा लालगंज ने मृतक आश्रित को मुआवजे का चेक सौंपा। चेक पाकर मृतक आश्रित के चेहरे पर राहत भरी खुशी दिखी। लालगंज के पूरे फत्तेसिंह पुरवारा गांव की नीशा एसबीआई लालगंज में खाताधारक थी। बैंक की ओर से उसका बीस रूपये का दुर्घटना बीमा भी किया गया था। नीशा की बीते सत्ताईस जनवरी को एक दुर्घटना में असामयिक मौत हो गयी थी। इसकी जानकारी होने के बाद बैंक शाखा की ओर से मंगलवार को मृतका के पति दीपचन्द्र को दो लाख रूपये का चेक सौंपा गया। योजना से लाभान्वित होने पर मृतक आश्रित ने बैंक प्रबन्धन के प्रति आभार जताया। शाखा प्रबन्धक बृजेशचंद्र त्रिपाठी ने कहा कि सरकार की यह कल्याणकारी योजना है। हर खाताधारक को बीस रूपये का बीमा अवश्य कराना चाहिए जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर आश्रित को उसका लाभ मिल सके। इस मौके पर उप प्रबन्धक आयशा शबीह, मनोज कुमार गुप्ता, सर्फराज आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ