अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एम एल के पी जी कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में गत दिवस फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। पार्टी के दौरान मिस फ्रेशर का खिताब निकिता गुप्ता को प्रदान किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय के निर्देशन में आयोजित फ्रेशर पार्टी का शुभारंभ वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो0 वीणा सिंह व प्रो0 रेखा विश्वकर्मा ने किया। उन्होंने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें अपने कैरियर के प्रति सचेत रहने की सलाह दी। गर्ल्स हॉस्टल वार्डन डॉ अनामिका सिंह ने सभी का स्वागत किया जबकि हॉस्टल अधीक्षिका डॉ वंदना सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इसके पूर्व छात्राओं द्वारा प्रस्तुत गीत-संगीत के कार्यक्रम ने सभी को मंत्र- मुग्ध कर दिया। इस दौरान बी कॉम प्रथम सेमेस्टर की छात्रा निकिता गुप्ता को मिस फ्रेशर का अवार्ड दिया गया । इस अवसर पर डॉ कृतिका तिवारी, मणिका मिश्रा व हॉस्टल की केयर टेकर सोनाली सहित कई लोग मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ