अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के तीनों गन्ना विकास समितियो में 10 दिवसीय गन्ना किसान मेंले का आयोजन किया जा रहा है । सहकारी गन्ना विकास समिति तुलसीपुर में 16 सितंबर से सहकारी गन्ना विकास समिति बलरामपुर में 19 सितंबर से तथा सहकारी गणना विकास समिति उतरौला में 20 सितंबर से 10 दिवसीय गन्ना किसान मेला आयोजित किया जा रहा है ।
जिला गन्ना अधिकारी आर एस कुशवाहा, विशेष सचिव अविनाश सिंह तथा जेष्ठ गन्ना निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने जानकारी दी है कि किसान मेले में गन्ना किसानों का बेसिक कोटा, रकवा, खतौनी, बैंक खाता नंबर तथा सदस्यता सहित गन्ना की अन्य समस्याओं का निराकरण संबंधित क्षेत्र के गन्ना पर्यवेक्षक के माध्यम से कराया जा रहा है । समस्याओं के निराकरण हेतु अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहते हैं जिसके कारण त्वरित निस्तारण संभव हो रहा है । गन्ना किसानों का कहना है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे गन्ना किसान मेला अभियान गन्ना किसानों के लिए वरदान साबित हो रहा है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ