अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज की हॉकी टीम इंदिरा गांधी स्टेडियम बहराइच में मंडलीय हॉकी प्रतियोगिता में सम्मिलित होकर चार गोल से विजय श्री हासिल की ।
9 सितंबर को ‘‘नेहरू हॉकी टूर्नामेंट‘‘ के लिए पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज के चयनित हॉकी टीम के छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डॉ0 एम0पी0 तिवारी ने विजय तिलक लगाकर एवं हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए जिला हॉकी सचिव रश्मि सिंह एवं विद्यालय के टीम कोच आबिद अली के संरक्षता में मण्डलीय स्तरीय हॉकी टूर्नामेंट मे खेलने के लिए इंदिरा स्टेडियम बहराइच रवाना किया। इंदिरा स्टेडियम बहराइच में जयपुरिया कालेज, नानपारा, बहराइच के बीच खेल प्रारंभ हुआ, जिसमें दोनों टीमों के बीच में बराबर संघर्ष होता रहा। पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने आसानी से जयपुरिया कालेज नानपारा पर 15 मिनट के अंदर एक गोल मार दिया।
तत्पश्चात् अधिक समय तक दोनो दल के खिलाड़ियों के बीच संघर्ष चलता रहा, परन्तु हमारे विद्यालय के खिलाड़ियों का दबदबा कायम रहा और पुनः आधे घण्टे के अन्दर पायनियर पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने लगातार 2 गोल चढ़ा दिये । इस तरह कुल 3 गोल जयपुरिया कालेज पर चढ़ गया। इसी क्रम मे जयपुरिया कालेज, नानपारा पर पुनः 1 गोल करके अपने दल मे कुल 4 गोल प्राप्त कर लिया । अंत तक जयपुरिया कालेज नानपारा एक भी गोल नही कर सका । इस प्रकार जयपुरिया कालेज नानपारा को 4 गोल से हराकर हमारे विद्यालय की टीम विजयी घोषित हुयी। ‘‘नेहरू हॉकी टूर्नामेंट‘‘ मे पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज के विद्यालय के हॉकी टीम में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं मे महेश शुक्ला, हर्ष सिंह, निशांत शुक्ला, देवेश सिंह, उमेश चौधरी, अंश गौतम, बृजेश वर्मा, ओंमकार पासवान, मुकेश पासवान, विवेक गौतम, अंश श्रीवास्तव, अमर पासवान, जीवेश पाण्डेय, अबू सुलेह, मोहम्मद अजहान, राहुल चौहान, अंकित कुमार चौधरी, कृष्णा वर्मा आदि ने इंदिरा स्टेडियम बहराइच में अपना जौहर दिखाया। विद्यालय के विजयी छात्र-छात्राओं को जिला क्रीडा सचिव बहराइच ने स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया। ‘‘नेहरू हॉकी टूर्नामेंट‘‘ के अवसर पर विद्यालय प्रबन्ध निदेशक डा0 तिवारी ने विद्यालय के विजयी छात्र-छात्राओं को बहुत-बहुत हार्दिक बधाई देते हुए बताया कि हमारे विद्यालय की विजयी टीम दिनांक 11 सितंबर को राज्य स्तरीय हॉकी टूनामेंट मे शामिल होने के झांसी प्रस्थान करेगी जो मैच दिनांक 12 सितंबर को खेला जायेगा। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, संतोष श्रीवास्तव, विद्यालय हॉकी कोच अमितराना, अध्यापकगण राघवेन्द्र त्रिपाठी (एक्टीविटी इंचार्ज), सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं ने हॉकी खेल में विजयी छात्र छात्राओं को बधाई दी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ