अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के आदर्श नगर पालिका परिसर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया नगर पालिका अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू अधिशासी अधिकारी राजमणि वर्मा तथा भाजपा मीडिया प्रभारी डीप सिंह बस शाहिद तम एम लोगों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर हिमालय अर्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया डॉक्टर सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आर एस एस) के एक प्रचारक से यात्रा शुरू कर जनसंघ (वर्तमान में भाजपा) के महानतम शिल्पकार व राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे, राष्ट्रधर्म, स्वदेश जैसी कई पत्र पत्रिकाओं के संपादक, एकात्म मानववाद के प्रणेता, अंत्योदय के राजनैतिक उद्घोषक, राष्ट्रवाद के प्रबल पक्षकार, राजनीति में सरलता, सादगी और वैचारिकता के उत्कृष्टतम पर्याय कहे जाने वाले पंडित दीन दयाल उपाध्याय को उनके जन्म जयंती पर शत शत नमन है । उन्होंने कहा कि आने वाले कई सौ वर्षों तक भारतीय राजनीति और इसके राजनेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय से प्रेरणा प्राप्त करते रहेंगे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ