Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गन्ना किसान नुकसान से बचने के लिए करें यह उपाय, विशेषज्ञ दिए खास सुझाव



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के प्रतिष्ठित औद्योगिक घराना बीसीएम समूह के बलरामपुर चीनी मिल द्वारा गन्ना किसानों को नुकसान से बचने के लिए तेज हवा से पहले गन्ने की बधाई करने की एडवाइजरी जारी की गई है ।



बलरामपुर चीनी मिल में महाप्रबंधक गन्ना श्याम सिंह ने किसानों से अपील किया है कि वह अपने गाने के खेत में गन्ने की बधाई हर हाल में पूर्ण कर लें उन्होंने मौसम विभाग के हवाले से जानकारी दी है कि 910 तथा 11 सितंबर को तेज हवा चलने की संभावना है जिसके कारण खेतों में गाना गिर सकता है उन्होंने बताया कि गाना गिर जाने से उत्पादन में भारी गिरावट आएगी और इसे किसन को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा उन्होंने किसानों से अपील किया है कि भारतीय नुकसान से बचने के लिए अपने गाने की बधाई तत्काल सुनिश्चित कर लें । किसान अपने क्षेत्र के गाना सुपरवाइजर से हुए इस संबंध में संपर्क कर सकते हैं । उन्होंने बताया कि मौसम को देखते हुऐ 9,10,11 सितंबर को तेज हवा चलने की प्रबल संभावना है जिससे अपका गन्ना गिरने के साथ साथ उपज में भारी नुकसान व आर्थिक क्षति होने प्रबल संभावना है। उन्होंने सभी गन्ना किसानों से अनुरोध किया इन दिनो समुचित लेबर व्यवस्था कर अपने गिरे गन्ने को तुरंत उठवाएं व बंधाई योग्य गन्ने की बंधाई अवश्य करा ले । इन तीनों दिनो में अपने अपने खेतो का भ्रमण करते रहे, जिन किसानो के लेबर की व्यवस्था नही है वो अपने संबंधित सी एफ ए से संपर्क कर लेबर का प्रबन्ध अवश्य करे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे