अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 20 सितंबर को आदर्श नगर पालिका परिषद में सीतापुर आई हॉस्पिटल द्वारा नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया । कैंप में 200 मरीजों का परीक्षण किया गया, जबकि 30 मरीजों को ऑपरेशन की सलाह दी गई, जिनमें से 18 मरीजों की सहमति से उन्हें ऑपरेशन के लिए सीतापुर भेजा गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष डॉक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर सुशील कुमार, अधिशासी अधिकारी राजमणि वर्मा व अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा.अजय कुमार शुक्ल ने फीता काट कर किया । शिविर कोऑर्डिनेटर मोहम्मद अजहर गाजी ने बताया कि आदर्श नगर पालिका में सीतापुर नेत्र अस्पताल के टीम द्वारा 200 मरीजों का परीक्षण किया गया । 30 मरीजों को आपरेशन की सलाह दी गयी जिसमें 18 मरीज आपरेशन हेतु सीतापुर रवाना हुए । 170 मरीजों को परीक्षण के बाद दवा तथा आवश्यक सुझाव देकर घर भेज दिया गया ।
नि:शुल्क आपरेशन के लिए संसाधन से बलरामपुर से सीतापुर नेता चिकित्सालय भेजा जाएगा । मरीज को आपरेशन, दवा, आवास, भोजन, जलपान नि:शुल्क प्रदान किया जायेगा । उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के पहल पर सीतापुर नेत्र चिकित्सालय द्वारा जिले के सभी नगर पालिकाओं सहित ग्राम पंचायत स्तर पर भी नि:शुल्क नेत्र प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा जिससे कि सुदूर भर्ती ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी अपने नेत्र का परीक्षण हुआ इलाज कराने की सुविधा प्राप्त हो सके । नगर पालिका सभागार में डा.अशीष कुमार द्वारा सभी मरीजों को एकत्रित कर नेत्र सम्बन्धित समस्याओं के लक्षण तथा बचाव की जानकारी भी दी गयी । चेयरमैन डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरु ने कहा कि नगरवासियों के सुविधा के लिए नेत्र शिविर का आयोजन किया गया है जिससे लोग लाभ ले सके नगरवासिओं के सुविधा के लिए ऐसे आयोजन भविष्य में भी किए जाएंगे । अवसर पर सभासद के अलावा भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस, गौरव मिश्र, कार्यक्रम कैम्प संयोजक सीतापुर हॉस्पिटल के राम किशोर शुक्ला, नेत्र सर्जन डॉक्टर सबा बानो, डॉ आशीष कुमार, स्टाफ नर्स रुचि, कोमल, अर्पिता सहित अनिल, आलोक रोहित श्रीवास्तव ने मरीजों का परीक्षण कर परामर्श दिया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ