अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के बाबू कान्त स्मारक बाल भारती इंटर कालेज में मंगलवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर "शिक्षक सम्मान समारोह" का आयोजन किया गया। यह दिवस देश के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जन्मदिन के रूप में मनाया गया।
समारोह का शुभारंभ कॉलेज के प्रबन्धक व सचिव डॉ देवेश चन्द्र श्रीवास्तव ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके तथा डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की फोटो का अनावरण कर पुष्पांजलि अर्पित करके किया। कोषाध्यक्ष विश्वमोहन, सहसचिव दिलीप कुमार श्रीवास्तव, डॉ राकेश चंद्र श्रीवास्तव, सुभाषचन्द्र मिश्रा ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए सर्वपल्ली राधा कृष्णन जी के व्याक्तित्व पर प्रकाश डाला। कॉलेज के प्रधानाचार्य रमेश चन्द्र और सहायक अध्यापिका कुमारी अनीता चौहान को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इसके साथ-साथ सभी शिक्षको एव शिक्षिकाओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया। छात्र छात्राओं ने शिक्षको को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम में शिक्षक रमेश कुमार द्विवेदी, सौरभ कुमार, अनीता चौहान, मोनिका श्रीवास्तव, वंदना सिंह, मनीष कुमार, संचित राम वर्मा सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ