Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...पायनियर पब्लिक स्कूल में बच्चों ने मनाया श्री कृष्ण जन्माष्टमी



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 6 सितम्बर को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में ‘श्री कृष्ण जन्माष्टमी‘ का त्योहार मनाया गया। श्री कृष्ण जनमाष्टमी त्योहार के अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी नें सर्वपथम भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव का कार्यक्रम सम्पन्न करते हुए उनकी आरती उतार कर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं ने भगवान श्री कृष्ण की आरती उतार कर पुष्प अर्पित किया। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने बच्चों को बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी, जिसे जन्माष्टमी वा गोकुलाष्टमी रूप में भी जाना जाता है, एक वार्षिक हिंदू त्योहार है जो विष्णुजी के दशावतारों में से आठवें और चौबीस अवतारों में से बाईसवें अवतार श्री कृष्ण के जन्म के आनन्दोत्सव के लिए मनाया जाता है। भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव का दिन बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। जन्माष्टमी पर्व भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। श्री कृष्ण देवकी और वासुदेव के 8वें पुत्र थे। मथुरा नगरी का राजा कंस था, जो कि बहुत क्रूर और अत्याचारी था। उसका अत्याचार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा था। भाई कंस के अत्याचार को सहते हुए कारागार में बंद माता देवकी और वासुदेव के आठवीं संतान के रूप में भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। भगवान ने पृथ्वी को कंस के आतंक से मुक्त करवाने के लिए अवतार लिया था। इसी मान्यता के अनुसार हर साल भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है।


श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर विद्यालय में छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सांस्कृतिम कार्यक्रम के अन्तर्गत समूह नृत्य पर कक्षा-नर्सरी से यू0के0जी0 के छात्र-छात्राओं में श्रेयांश, अरायना, कुंज, आराध्या, अव्यांस, अदिती, उत्सव, माधुरी, रूद्र, शास्वत, सर्वज्ञ, मनश, श्रद्धा, अनिका, अभ्युदय, सिविका, शिवांसी, कैफ, हलाता, परिधि, अक्षत, जयेश, सुशांत, आयुष्मान, युवराज एवं तेजस आदि नन्हे-मुन्ने बच्चे कृष्ण और राधा बन करके अरे-रे मेरी जान है राधा नामक गीत पर बहुत ही मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। कक्षा-2 के छात्र-छात्राओं में समूह नृत्य (गीत-गोकुल में राधा करके चली सिंगार) नामक गीत पर आशि, आरूष, अर्जुन, कोमल, सूर्यांश, अभिश्री, आरोही, कार्तिकेय एवं अनघा ने बहुत ही सुन्दर समूह नृत्य प्रस्तुत किया। 


इसी क्रम में कक्षा-3 एवं 5 की छात्र-छात्राओं में समूह नृत्य (गीत-जन्मे है यशोदा के कन्हैया गोकुल में बाजे बधैया) नामक गीत पर श्रीकृष्ण के रूप में आरूष शुक्ला, राधा के रूप में यशी यादव, यशोदा के रूप में रिद्धि श्रीवास्त, अन्या ने वासुदेव का अभिनव किया इसमें वैष्णवी, आराध्या, मरियम, सुकृति एवं अन्या ने अति सुन्दर प्रस्तुति करके भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया। इसी अवसर पर किड्स जोन में भगवान श्री कृष्ण की बहुत ही सुन्दर झांकी सजाया गया तथा कृष्ण लीला अन्तर्गत दही हांडी का भी एक सुन्दर सा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत हुआ जिसमें सूर्यांश, मानविक, मरियम, प्रज्ञा, आराध्या, मोहनी, सौम्या, ऋर्षि, दिव्यांस, अक्षत, जयेश, सुशांत, युवराज, आयुष्मान एवं श्रृद्धा ने प्रतिभाग किया। तत्पश्चात् जयेश ने हांडी फोड़कर खुशियां मनायी।




अंत में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी तिवारी ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी (एक्टीविटी इंचार्ज) सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकाएँ उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे