अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 17 सितंबर को बलरामपुर चीनी मिल्स लि० मे भगवान विश्वकर्मा पूजा जी का पूजन अर्चन धूमधाम से किया गया । ज्ञातव्य है कि भगवान विश्वकर्मा को सृष्टि का रचियता माना जाता है और सभी कल कारखानों के निर्माता भी भगवान विश्वकर्मा ही होते है । जयंती अवसर पर कल-कारखानों में कार्य करने वाले लोग अपने अपने औजारों तथा संयंत्रों की पूजा-पाठ करते हैं । बलरामपुर चीनी मिल्स लि० में भी हवन, पूजन एवं भण्डारे का आयोजन किया गया ।
चीनी मिल के मुख्य प्रधान प्रबंधक निष्काम गुप्ता ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को विश्वकर्मा जयन्ती की बधाई दी एवं वर्ष पर्यन्त सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले 06 श्रमिकों रतनेश ठाकुर वेल्डर प्रथम, नन्दू-मजदूर, जितेन्द्र कुमार पाण्डेय विद्युतकार, सांवल प्रसाद यादव खलासी, राजेन्द्र वर्मा-पैन इन्चार्ज एवं विजय महतो- बी.एस. मशीन ऑप्रेटर को विशेष वेतन वृद्धि का इनाम देकर सम्मानित किया । उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से कार्य के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करने की भी अपील की । उन्होंने कहा कि हमें कार्य के साथ अपनी तथा अपने साथियों की सुरक्षा का भी ध्यान रखना चाहिये । पूजन अर्चन के उपरांत विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने प्रसाद ग्रहण किया । इस अवसर पर राजीव अग्रवाल- प्रधान प्रबंधक (विधि एवं कार्मिक), श्याम सिंह-प्रधान प्रबंधक (गन्ना), योगेन्द्र सिंह बिष्ट-प्रधान प्रबंधक (यांत्रिकी), बी. एन. ठाकुर अपर प्रधान प्रबंधक (वाणिज्य), एस.डी. पाण्डेय-अपर-प्रधान प्रबंधक (प्रोड०), उदयवीर सिंह, उप-प्रधान प्रबंधक (क्यू.सी.), गोपाल चौबे- सहायक प्रधान प्रबंधक (यांत्रिकी), संजोय सेन गुप्ता - सहायक प्रधान प्रबंधक (ब्वॉयलर), ए. के. चतुर्वेदी मुख्य प्रबंधक (सिविल), के. के. सिंह-मुख्य प्रबंधक (इन्स्ट्रूमेण्ट), दिनेश यादव मुख्य प्रबंधक (विद्युत), सन्तोष राय प्रबंधक (सेल्स) एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ